IPL 2023 Retention List: मयंक-विलियमसन की छुट्टी? फैन्स को चौंका सकती है टीमों की रिटेंशन लिस्ट
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मंगलवार को रिटेंशन लिस्ट जारी की जाएगी, फाइनल लिस्ट से पहले कई ऐसे नाम आ रहे हैं जो चौंका सकते हैं. इस बार टीमें कई बड़े स्टार्स की छुट्टी कर सकती है.
IPL 2023 Retention List: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग-2023 की हलचल शुरू हो गई है. 15 नवंबर यानी मंगलवार को आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख है. यानी आज जो प्लेयर रिलीज़ किए जाएंगे, उनकी दिसंबर में होने वाले ऑक्शन में बोली लगेगी.
मंगलवार शाम तक रिटेंशन लिस्ट क्लियर हो पाएगी, लेकिन उससे पहले जो नाम सामने आ रहे हैं वो हैरान करने वाले हैं. क्योंकि इस बार टीमें अपना पर्स खाली करने के लिए बड़े प्लेयर्स को भी रिलीज़ कर रही हैं, यहां मौजूदा परफॉर्मेंस के साथ-साथ भविष्य को भी ध्यान में रखा जा रहा है.
क्लिक करें: कीरोन पोलार्ड रिलीज, शार्दुल ठाकुर KKR में...IPL 2023 के रिटेंशन पर अबतक के बड़े अपडेट
मयंक अग्रवाल-केन विलियमसन की छुट्टी? रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार कई टीमों ने अपने बड़े नामों को रिलीज़ कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज़ करने का फैसला लिया है, जिनका दाम 14 करोड़ रुपये है. इनके अलावा जो बड़े नाम रिलीज़ हो सकते हैं उनमें निकोलस पूरन (10.75 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद), जेसन होल्डर (8.75 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़, राजस्थान रॉयल्स), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स) शामिल हैं.
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को अपना कप्तान बना लिया है, ऐसे में बुरी फॉर्म से जूझ रहे मयंक अग्रवाल की छुट्टी हो सकती है. पंजाब की टीम ओडियन स्मिथ (6 करोड़), शाहरुख खान (9 करोड़) को भी रिलीज़ कर सकती है.
कोलकाता के लिए खेलेंगे शार्दुल ठाकुर रिटेंशन लिस्ट आने से पहले कई नाम साफ भी होने लगे हैं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर अब कोलकाता नाइट राइडर्स की जगह खेलेंगे. दिल्ली ने अमन खान की जगह उन्हें रिप्लेस कर लिया है. शार्दुल ठाकुर का ऑक्शन प्राइस 10.75 करोड़ रुपये था, उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच खेले जिसमें 15 विकेट, 120 रन बनाए.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.