
IPL 2023 Double Header: आईपीएल में आज बारिश से धुलेंगे दोनों मैच? जानिए मोहाली-लखनऊ का मौसम
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का पहला डबल हेडर आज (1 अप्रैल) को ही खेला जाएगा. पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मोहाली में होगा. इसके बाद लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी.
IPL 2023 Double Header: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का पहला डबल हेडर आज (1 अप्रैल) को ही खेला जाएगा. पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से मोहाली में होगा, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. अनुभवी शिखर धवन पंजाब की कमान संभालेंगे, वहीं केकेआर ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह घरेलू स्टार नीतीश राणा पर भरोसा जताया है.
इसके बाद दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी. कार एक्सीडेंट के बाद चोटिल कप्तान ऋषभ पंत की जगह इस सीजन में डेविड वॉर्नर दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे हैं.
मोहाली में बारिश की आशंका 90%
मगर इन दोनों ही मुकाबलों से पहले फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. दोनों ही शहर मोहाली और लखनऊ का मौसम अच्छा नहीं दिख रहा है. खासकर मोहाली में तो आज बारिश की आशंका 90 प्रतिशत तक है. जबकि लखनऊ में बारिश की आशंका 78 प्रतिशत है. जानिए कैसा रहेगा आज दोनों शहरों में मौसम का मिजाज...
मोहाली मैच में खलल डाल सकती है बारिश
मोहाली में मैच दोपहर 3.30 बजे से होना है. ऐसे में यहां फैन्स के लिए बुरी खबर आ रही है. दरअसल, एक्वावेदर के मुताबिक दोपहर 3 बजे के बाद बारिश की आशंका 49 प्रतिशत से भी ज्यादा है. यानी मैच के दौरान भारी बारिश आने की आशंका ज्यादा है. मैच पूरी तरह से भी धुल सकता है. यानी मोहाली वालों के लिए यह बुरी खबर ही है. मोहाली में कुछ जगहों पर एक दिन पहले और मैच वाले दिन भी सुबह बारिश हो चुकी है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.