
IPL 2023 Auction: 'रातभर सो नहीं पाया...', ऑक्शन में मालामाल होने के बाद खिलाड़ियों ने क्या कहा?
AajTak
आईपीएल 2023 की नीलामी कोच्चि में हुई. इस नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, कैमरन ग्रीन समेत कई देशी-विदेशी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों ने अपनी खुशी साझा करने के सोशल मीडिया का सहारा लिया. सैम कुरेन ने कहा कि वह ऑक्शन से पहले रात भर सोए नहीं थे.
आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में हुई. होटल ग्रैंड हयात में हुई इस नीलामी में इंग्लैंड का ऑलराउंडर सैम कुरेन का जलवा रहा. सैम कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
ग्रीन-स्टोक्स पर भी पैसों की बरसात
ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी खूब पैसा कमाने में कामयाब रहे. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ रुपये में साइन किया. ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे. बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन और हैरी ब्रूक भी महंगी कीमतों में बिकने वाले प्लेयर्स रहे.
आईपीएल की नीलामी का सीधा प्रसारण दुनिया के हर कोने में हो रहा था. ऐसे में ऑक्शन में उतरे खिलाड़ियों की भी पूरे एक्शन पर पैनी नजरें थी. ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों ने अपनी खुशी साझा करने के लिए ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया.
सैम कुरेन ने पंजाब किंग्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'जहां से यह सब शुरू हुआ था वहीं फिर से वापस आया हूं. इसके लिए तत्पर हूं.'
Back to where it all started! Looking forward to it 🦁 https://t.co/1lpsK8fX4V

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.