
IPL 2023: हार्दिक पंड्या की गुजरात टीम को बड़ा झटका, IPL से बाहर हुए केन विलियमसन
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को एक बड़ा झटका लगा है. घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं.
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को एक बड़ा झटका लगा है. घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं.
दरअसल, आईपीएल का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ. इसके बाद हुए सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से शिकस्त दी. इसी मैच में केन विलियमसन चोटिल हुए और टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. बता दें कि गुजरात फ्रेंचाइजी ने विलियमसन को 2023 मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.
कैच लेने की कोशिश में चोटिल हुए विलियमसन
यह घटना मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 13वें ओवर में हुई थी. इस ओवर में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेला था, जिस पर विलियमसन ने कैच लेने की कोशिश की. बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाने के बावजूद विलियमसन कैच तो नहीं ले पाए, लेकिन टीम के लिए कुछ रन जरूर बचा दिए.
Excellent effort #KaneWilliamson #IPL2023 #GTvCSK pic.twitter.com/Eo27vcdxZY
मगर इसी दौरान विलियमसन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे. उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाया गया. तब उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन को मैच में उतारा गया था. सुदर्शन ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी भी की. अब इसी चोट के चलते विलियमसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.