
IPL 2022 Wriddhiman Saha: विवाद पर ऋद्धिमान साहा ने तोड़ी चुप्पी, '20 साल खेला हूं, ख़राब लगेगा ही'
AajTak
ऋद्धिमान साहा ने कहा कि 20 साल के क्रिकेटिंग करियर में उनके साथ किसी ने ऐसे बातचीत नहीं किया था. आईपीएल 2022 में ऋद्धिमान साहा गुजरात टाइटन्स (GT) का हिस्सा होंगे.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहे थे. साहा ने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने धमकी विवाद की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी थी.
बीसीसीआई की कमिटी ने साहा से धमकी देने वाले पत्रकार का नाम बताने को कहा था. पहले साहा ने पत्रकार का नाम बताने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने पत्रकार के नाम का खुलासा कर दिया था. अब उस घटना को लेकर ऋद्धिमान साहा का दर्द सामने आया है. साहा ने कहा कि 20 साल के क्रिकेटिंग करियर में उनके साथ किसी ने ऐसे बातचीत नहीं किया था.
मैं ज्यादा गहराई से नहीं सोचता
गुजरात टाइटन्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो पोस्ट में साहा ने कहा, 'मैं ज्यादा गहराई से सोचता नहीं हूं. जो घटना घटित हुई उसके लिए मैं उस टाइम के लिए उतना ही सोचता हूं जितना हुआ. वो होने के बाद मैं भूल जाता हूं कि क्या हुआ है. जो खतम सो खतम, अगर बोलना है तो उस टाइम मैं सोच कर बता दूंगा बस.'
साहा ने बताया, 'मुझे खेल शुरू किए हुए 20 साल हो चुके हैं. वैसा घटना सुनने का मौका भी नहीं मिला और किसी ने मेरे साथ ऐसे बात भी नहीं किया और मैंने भी नहीं किया. इतने साल खेलने के बाद यह उम्मीद नहीं की थी, तो खराब तो लगेगा ही. मैं हमेशा सौ फीसदी टीम के लिए देना चाहता हूं. बैटिंग में नहीं किया तो विकेटकीपिंग में कैच या रन करना है मेरा लक्ष्य होता है. पीछे जो हो रहा है, वह अलग बात है.' बाद में गुजरात टाइटन्स ने पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
क्या था यह पूरा मामला?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.