IPL 2022, Mega Auction, Hugh Edmeades: ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की सेहत में सुधार, जारी किया वीडियो संदेश
AajTak
ऑक्शनर Hugh Edmeades की सेहत में पहले से काफी सुधार है. इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के पहले दिन वह स्टेज से गिर गए थे.
आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की तबीयत खराब हो गई. बीच ऑक्शन में ही वह स्टेज से नीचे गिर गए. जिसके बाद उन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें फिर आराम के लिए बोला गया. उनकी जगह ऑक्शन को चारु शर्मा ने संभाला. मौजूदा वक्त में ऑक्शनर ह्यूज की तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है और उन्होंने सभी के लिए एक संदेश भी जारी किया है. Mr. Hugh Edmeades - the IPL Auctioneer - is fine now 😊 and has a message for all. #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/U7uzt6PIMw
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.