IPL 2022, Mega Auction: जानें कौन हैं ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स, जिनकी IPL ऑक्शन में बिगड़ी तबीयत
AajTak
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में हो रही है. नीलामी के पहले दिन 161 खिलाड़ियों की बोली लगनी है. ऑक्शन के दौरान एक अप्रिय घटना घटी, जब नीलामी प्रक्रिया को संचालित कर रहे ह्यूज एडमीड्स की तबीयत बिगड़ गई. एड्मीड्स स्टेज पर ही गिर गए. उस समय वानिंदु हसारंगा की बोली लग रही थी.
ह्यूज ब्रिटिश इंटरनेशनल ललित कला, क्लासिक कार और चैरिटी के नीलामीकर्ता हैं. क्रिस्टी के नीलामीकर्ता के रूप में उन्होंने 35 साल के करियर में 2,500 से अधिक नीलामियों का आयोजन किया, जिसमें 2.7 बिलियन पाउंड से अधिक की राशि के लिए तीन लाख दस हजार से अधिक लॉट की बिक्री हुई. Hugh Edmeades collapse in the middle of Ipl,I hope he is ok .#IPLMegaAuction2022 #IPLAuction #IPLMegaAuction #IPLAuction2022 pic.twitter.com/oqGuvqtKHj
ह्यूज ने ओल्ड मास्टर, इम्प्रेशनिस्ट एंड कंटेम्पररी पेंटिंग्स, फाइन फर्नीचर, चाइनीज सेरामिक्स सहित कई तरह की वस्तुओं की बिक्री की है. 2004 में ह्यूज ने एरिक क्लैप्टन से संबंधित 88 गिटार की नीलामी की, जिसमें कुल 74 लाख पाउंड से ज्यादा की राशि जुटाई गई.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.