
IPL 2022: हार्दिक पंड्या के सामने NCA में चैलेंज, Yo-Yo टेस्ट पास करना जरूरी, डालने होंगे 10 ओवर!
AajTak
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या के सामने फिटनेस साबित करने की चुनौती है. बेंगलुरु स्थित एनसीए में वह फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे हैं, जहां उनके सामने कई शर्तें रखी गई हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से ठीक पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे हैं. BCCI के कॉन्ट्रैक्ड खिलाड़ियों को एनसीए में टेस्ट पास करना जरूरी है, तभी वह आईपीएल में हिस्सा ले पाएंगे. एनसीए की ओर से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के सामने कई तरह की शर्तें रखी गई हैं, जिनको पूरा करना जरूरी है. इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक, एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण और फिजियो की ओर से फिटनेस टेस्ट का पूरा प्रोग्राम तय किया जाता है. लेकिन सेलेक्टर्स की ओर से साफ किया गया है कि हार्दिक पंड्या को 10 ओवर बॉलिंग करनी होगी और यो-यो टेस्ट को पास करना होगा. यही पैरामीटर हर किसी के लिए तय किया गया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से जो भी खिलाड़ी जुड़े हुए हैं उनके लिए यह फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है.
टी-20 वर्ल्डकप के बाद से क्रिकेट से दूर आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही हार्दिक पंड्या क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वर्ल्डकप और उससे पहले आईपीएल में भी वह सही तरीके से बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे. हार्दिक पंड्या से बार-बार सवाल किया जा रहा है कि क्या वह आईपीएल 2022 में बॉलिंग करेंगे, जिसपर उन्होंने हर बार यही कहा है कि यह हर किसी के लिए सरप्राइज़ के तौर पर होगा. आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी एनसीए में ही मौजूद थे. उन सभी खिलाड़ियों ने भी इस फिटनेस टेस्ट को पास किया है, जिसके बाद ही सभी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ पाए हैं. हार्दिक पंड्या आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस के साथ ही रहे हैं. इस बार मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने हार्दिक को रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद गुजरात टाइटन्स ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.