
IPL 2022 वेन्यू: नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम
AajTak
आईपीएल 2022 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मुकाबले खेले जाएंगे. इस ग्राउंड पर पहला मुकाबला 27 मार्च को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.
डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई का तीसरा एवं पूर्ण विकसित क्रिकेट स्टेडियम है, जो अपने डिजाइन और दर्शकों के अनुकूल बैठने की व्यवस्था के लिए जाना जाता है. इस स्टेडियम की क्षमता 60000 है. इस मैदान में बकेट आकार की सीटें और कैंटिलीवर छतें हैं, ताकि प्रत्येक दर्शक आरामदायक और स्पष्ट तरीके से मैच देख सके.
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी के स्वामित्व में बना यह मैदान मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर नेरुल में डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्थित है. संस्था के संरक्षक विजय पाटिल के दिमाग की उपज इस स्टेडियम की लागत एक अरब रुपये (25 मिलियन डॉलर) थी और इसका निर्माण एक प्रमुख भारतीय वास्तुकार हफीज कांट्रेक्टर द्वारा किया गया था.स्टेडियम शहर से काफी दूरी पर स्थित है, लेकिन यह एक फायदा भी है क्योंकि जगह की कोई समस्या नहीं है.
यहां तक कि इस स्टेडियम के पास एक छोटा प्रैक्टिस मैदान भी है, जहां 12 पिचे हैं. मुख्य मैदान में आउटफील्ड सैंड बेस्ड घास से ढका हुआ है, जो खिलाड़ियों को चोटिल होने से रोकता है. डीवाई पाटिल स्टेडियम फुटबॉल क्लब मुंबई सिटी एफसी का दूसरा घरेलू मैदान भी है. इस स्टेडियम ने 2017 फीफा अंडर -17 विश्व कप और 2022 एएफसी महिला एशियाई कप के मैचों की भी मेजबानी की है.
आईपीएल 2022 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मुकाबले खेले जाएंगे. इस ग्राउंड पर पहला मुकाबला 27 मार्च को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. जबकि 18 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आखिरी मुकाबला होगा.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले
27 मार्च 19:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.