
IPL 2022: एक पारी में मिलेंगे 2 DRS, सुपर ओवर पर भी नियम, जानें इस बार क्या-क्या बदलेगा
AajTak
आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन्स में महत्वपूर्ण बदलाव रेफरल (DRS) की संख्या में वृद्धि है, जिसे अब एक से बढ़ाकर दो कर दिया गया है. बीसीसीआई ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा जारी नए सुझाव का समर्थन करते हुए यह निर्णय लिया है.
IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज होने में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है. इससे पहले आईपीएल मैचों की प्लेइंग कंडीशन्स में बड़ा बदलाव किया गया है. एक अहम बदलाव यह है कि अगर कोविड-19 के चलते कोई टीम प्लेइंग इलेवन उतारने में असमर्थ है तो बीसीसीआई उस मैच को दोबारा आयोजित करेगा. अगर कोरोना संक्रमण के कारण मैच पुनर्निर्धारित नहीं हो पाता है, तो उसे तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा.
तकनीकी समिति का निर्णय अंतिम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बीसीसीआई अपने विवेक पर बाद में मुकाबले को पुनर्निर्धारित करने का प्रयास करेगा. यदि यह संभव नहीं हुआ तो इस मुद्दे को आईपीएल तकनीकी समिति को भेजा जाएगा. आईपीएल तकनीकी समिति का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा.
यह पिछले नियम की तरह ही, जिसमें एक बदलाव है. पहले कहा गया था कि बोर्ड में मैच को पुनर्निर्धारित करने का प्रयास करेगा. यदि यह संभव नहीं है तो फ्रेंचाइजी को हारा माना जाएगा और उसके अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को 2 अंक दिए जाएंगे. लेकिन अब ऐसा नहीं करके उसे तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा.
अब मिलेंगे दो डीआरएस
प्लेइंग कंडीशन्स में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बदलाव रेफरल (डीआरएस) की संख्या में वृद्धि है, जिसे अब एक से बढ़ाकर दो कर दिया गया है. बीसीसीआई ने हाल ही में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा जारी नए सुझाव का समर्थन करते हुए यह निर्णय लिया है. बीसीसीआई ने टीमों को सूचित किया है कि कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा, भले ही बल्लेबाजों ने क्रीज पार कर ली हो. सिवाय इसके कि यह ओवर की अंतिम गेंद हो.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.