IPL 2022: इन भारतीय बॉलर्स के फैन हुए राजस्थान रॉयल्स के लसिथ मलिंगा, तारीफ में कही ये बात
AajTak
राजस्थान रॉयल्स साल 2008 के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग में कोई धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर पाया है. 15वें सीजन के लिए राजस्थान ने लसिथ मलिंगा को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) को भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसकी एक बड़ी वजह मेगा ऑक्शन में बेहतरीन टीम का चयन है. साथ ही टीम ने बेहतरीन घरेलू गेंदबाजी अटैक को तैयार किया है. राजस्थान रॉयल्स के साथ इस सीजन के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी सरीखे तेज गेंदबाज शामिल हैं, साथ ही ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाईल भी हैं. राजस्थान के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने राजस्थान के घरेलू तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है.
मलिंगा ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के सितारे बन सकते हैं.
मलिंगा ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास शानदार पेस अटैक है. हमारे पास बोल्ट और कूल्टर-नाइल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है. फिर हमारे पास प्रसिद्ध और सैनी जैसे भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने खुद को उच्च स्तर पर साबित किया है. इसके साथ अनुनय सिंह, कुलदीप सेन और कुलदीप यादव के रूप में कुछ नए चेहरे हैं.'
उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में मुकाबले काफी करीबी होते हैं, जिनमें आपको बचकर रहना होता है. मलिंगा ने कहा, 'मैं यहां सभी परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उनका मार्गदर्शन करने के लिए हूं.' लसिथ मलिंगा IPL की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. पिछले सीजन में उन्होंने बायो-बबल की वजह से हिस्सा नहीं लिया था. अब वह बतौर कोच अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं,
राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है, राजस्थान लीग में अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पुणे में करेगी. इससे पहले टीम अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. राजस्थान ने पहले सीजन के बाद से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. पहले सीजन के बाद टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई है.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.