
IPL: 'गुरु-चेले' की टक्कर से पहले शास्त्री बोले- बहुत मजा आएगा आज, स्टम्प माइक सुनिएगा जरूर
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स ( DC) से होगा. दोनों ही टीमें अपने अभियान का शानदार आगाज करना चाहेंगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे मुकाबले में आज (10 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स ( DC) से होगा. दोनों ही टीमें अपने अभियान का शानदार आगाज करना चाहेंगी. चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. वहीं, ऋषभ पंत दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं. Guru vs Chela. Bahot Maza aayega aaj. Stump Mic suniyega zaroor #DhoniReturns #Pant #IPL2021 #DCvsCSK - @ChennaiIPL @DelhiCapitals pic.twitter.com/ilHkunwrBB यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस 'महामुकाबले' पर फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी इस मुकाबले का इंतजार है. शास्त्री ने इस मैच को लेकर दिलचस्प ट्वीट किया है.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.