IPL खेल चुके इस खिलाड़ी ने मांगा पैसा, कहा- नहीं मिला 10 साल से बकाया
AajTak
कोच्चि टस्कर्स को 2011 में 155.3 करोड़ रुपये का सालाना भुगतान नहीं करने के कारण महज एक सत्र के बाद बाहर कर दिया गया था. राहुल द्रविड़, एस श्रीसंत और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने ट्वीट कर पूछा कि क्या बीसीसीआई अब निष्कासित कोच्चि टस्कर्स केरला से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2010 चरण में प्रतिनिधित्व के लिए उनकी बकाया राशि का पता कर पाया है. हॉज (46 साल) ने कोच्चि टस्कर्स के लिए 14 मैच खेलकर 35.63 की औसत से 285 रन बनाए थे. टीम ने 2010 में हुई नीलामी में उन्हें 425,000 डॉलर में खरीदा था.More Related News
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.