
International Cricket Schedule: सीट बेल्ट बांध लें क्रिकेट फैन्स... अगले 2 हफ्तों तक मिलेगा इंटरनेशनल मैचों का डबल डोज
AajTak
क्रिकेट फैन्स के लिए अगले 2 हफ्ते काफी अहम होने वाले हैं. इस दौरान उन्हें इंटरनेशनल मैचों का रोमांचक डबल डोज देखने को मिलेगा. इसका आगाज 18 सितंबर से होने वाला है. इन दो हफ्तों में टेस्ट और वनडे सीरीज देखने को मिलेंगी. बुधवार (18 सितंबर) को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गाले में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
Upcoming International Cricket Schedule: क्रिकेट फैन्स अब अगले 2 हफ्तों तक सील्ट बेल्ट बांध लें, क्योंकि इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल उनके लिए काफी अहम होने वाले हैं. फैन्स को इन दो हफ्तों में इंटरनेशनल मैचों का रोमांचक डबल डोज देखने को मिलेगा. इसका आगाज 18 सितंबर से होने वाला है. इन दो हफ्तों में टेस्ट और वनडे सीरीज देखने को मिलेंगी.
शेड्यूल के मुताबिक, प्रमुख मुकाबलों की बात करें तो बुधवार (18 सितंबर) को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गाले में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. जबकि इसी दिन अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच शारजाह में सीरीज का पहला वनडे मैच होगा.
भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच
इसके बाद अगले दिन यानी गुरुवार (19 सितंबर) से भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा. इसके बाद भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में स्पिनरों की मददगार घरेलू पिचों पर भारतीय फिरकी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजरें होंगी. इसके अलावा फोकस तेज गेंदबाजों और सितारों से भरे भारत के बैटिंग ऑर्डर पर भी होगा. साथ ही यह देखना रोचक होगा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना कैसे करते हैं.
इंग्लैंड से उसके घर में भिड़ेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.