Innerwear Business: कैसे बताऊंगी बेटी क्या करती है? कहा- कोई बात नहीं, फिर खड़ी कर दी 1300 करोड़ की कंपनी
AajTak
Richa Kar Success Story: इनरवियर एक ऐसा बिजनेस है, जिसे अगर सही मैनेजमेंट से चलाया जाए तो खूब सारा मुनाफा दे सकता है और ऐसा ही कुछ रिचा कार ने करके दिखाया.
अगर खुद का बिजनेस करने का जुनून हो तो कोई भी व्यक्ति एक बड़ा एम्पायर खड़ा कर सकता है. लेकिन अगर उसे काम करने में शर्म आती है तो वह अच्छे-खासे बिजनेस का भी नाश कर सकता है. दुनिया में बहुत से ऐसे काम हैं, जिसे लोगों को करने में शर्म आती है, जिस कारण वे कई बार अच्छे मौके से भी चूक जाते हैं. लेकिन ऐसा ही कुछ बिजनेस करके रिचा कर (Richa Kar) नाम की एक लड़की ने 1300 करोड़ रुपये का बिजनेस एम्पायर खड़ा कर दिया. हालांकि कुछ साल पहले ही इनकी कंपनी को अंबानी की कंपनी ने खरीद लिया है.
ऐसा कौन सा बिजनेस करती थीं रिचा ये बिजनेस इनरवियर का था, जिसे करने में बहुत से लोग शर्म करते हैं और अच्छा मुनाफा कमाने से चूक जाते हैं. इनरवियर एक ऐसा बिजनेस है, जिसे अगर सही मैनेजमेंट से चलाया जाए तो खूब सारा मुनाफा दे सकता है और ऐसा ही कुछ रिचा कार ने करके दिखाया. इनवियर को खरीदने में ज्यादातर महिलाओं को शर्म आती है और पुरुष दुकानदार हो तो ये कठिनाई और बढ़ जाती है. ऐसे में रिचा कर ने महिलाओं और लड़कियों की इसी समस्या को समझा और एक बड़ा बिजनेस स्टैबलिश कर दिया.
लड़की होने के नाते वे खुद भी महसूस करती थीं कि दुकान से इनरवियर खरीदना कितना मुश्किल भरा काम होता है? फिर क्या था, उन्होंने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया और उस कंपनी का नाम जिवामे (Zivame) रखा.
दोस्तों ने भी बनाया मजाक रिचा को इसके लिए परिवार में कई तरह का विरोध झेलना पड़ा. जब उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के बीच में इस बिजनेस के बारे में बताया तो परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया और ऐसा करने से मना किया. वहीं दोस्तों ने भी इनरवियर बिजनेस को लेकर मजाक बनाया. लेकिन रिचा फिर भी हार नहीं मानी और ठान लिया कि कैसे भी करके ये बिजनेस तो करना ही है, जिसके लिए उन्होंने अपनी एक अच्छी नौकरी भी छोड़ दी.
मां बोली - कैसे बताऊंगी बेटी क्या करती है? उनकी मां ने भी इस बिजनेस का विरोध करते हुए कहा कि मैं अपनी सहेलियों को कैसे बताऊंगी कि बेटी ब्रा-पैंटी का बिजनेस करती है. लेकिन रिचा जब नहीं मानी तो मां ने भी इनका साथ दिया. रिचा ने इस बिजनेस के लिए अपनी अच्छी खासी नौकरी तक छोड़ दी. रिचा कर का जन्म जमेशदपुर के एक मिडिल क्लास फैमिली में 1980 में हुआ था.
रिचा ने बिट्स पिलानी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. ग्रेजुएशन करने के बाद वे बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी करने लगीं. इसी दौरान उन्हें इस समस्या के बारे में पता चला और लॉन्जरी बिजनेस शुरू कर दिया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.