
Indians Double Century in ODI: भारतीय टीम में शामिल 3 खिलाड़ी लगा चुके 5 दोहरे शतक, अब वर्ल्ड कप में मचाएंगे तहलका!
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही भारतीय टीम में इस समय तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दोहरा शतक जमा चुके हैं. इनमें रोहित शर्मा ने तो तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है, जो दुनिया में अब तक कोई नहीं कर सका है.
Indians Double Century in ODI: क्रिकेट जगत में युवा भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे मैच में 208 रनों की पारी खेलते हुए अपना पहला दोहरा शतक जमाया. यह वनडे क्रिकेट में ओवरऑल 10वां दोहरा शतक है. पिछले ही साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर ईशान किशन ने भी दोहरा शतक जमाया था.
ईशान ने 210 रनों की पारी खेली थी. ईशान और शुभमन गिल इस समय भारतीय टीम का हिस्सा हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेल रहे हैं. इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. फैन्स को बता दें कि यह तीनों ही दिग्गज वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके हैं.
भारतीय टीम में शामिल तीन प्लेयर डबल सेंचुरी लगा चुके
यानी अब वर्ल्ड में भारतीय टीम ही अकेली है, जिसमें तीन ऐसे प्लेयर हैं, जो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके हैं. इनमें रोहित शर्मा ने तो तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है, जो दुनिया में अब तक कोई नहीं कर सका है. यह तीनों प्लेयर अब इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.
बता दें कि क्रिकेट इतिहास में अब तक 8 खिलाड़ियों ने 10 दोहरे शतक लगाए हैं. उनमें रोहित शर्मा अकेले हैं, जिन्होंने तीन डबल सेंचुरी लगाई. इन दोहरे शतकों की शुरुआत भी भारतीय टीम की ओर से ही की गई थी. वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने 2010 में लगाया था. जबकि रोहित शर्मा के नाम सबसे बड़ा 264 रनों का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
अब तक लगाए गए 10 वनडे दोहरे शतक इस प्रकार हैं

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.