![India Wickets vs England: 'बैजबॉल' की नकल पड़ी भारी, अटैकिंग शॉट खेलकर धराशायी हुए टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/65b3933250789-kl-rahul-26103985-16x9.png)
India Wickets vs England: 'बैजबॉल' की नकल पड़ी भारी, अटैकिंग शॉट खेलकर धराशायी हुए टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज
AajTak
India Wickets vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में जारी है. आज (27 जनवरी को) टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. लेकिन पहली पारी में टीम इंडिया के 5 बल्लेबाज अटैकिंग शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. कुल मिलाकर इंग्लैंड के बैजबॉल की नकल टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भारी पड़ा.
Team India Fall Of Wickets Vs England in 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. आज (27 जनवरी को) इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. टीम इंडिया का स्कोर 421/7 हो चुका है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा (81) और अक्षर पटेल (35) टिके हैं. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया फिलहाल मजबूत स्थिति में दिख रही है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहले और दूसरे दिन तगड़ी बल्लेबाजी की.
कुल मिलाकर बैजबॉल स्टाइल कहने को भले ही इंग्लैंड का हो, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने हैदराबाद में इस अटैकिंग स्टाइल को आत्मसात कर लिया और खुलकर शॉट खेले. इसका टीम इंडिया को फायदा भी मिला और टीम इंडिया ने इंग्लैंड के मुकाबले विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया.
हालांकि इस तेज बल्लेबाजी की वजह की वजह से टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों ने अपने विकेट जबरन गंवाए. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के कई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के झांसे में आ गए और अटैकिंग शॉट खेलने के चक्कर में चलते बने. आइए आपको बताते हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज कैसे आउट हुए. 'बैजबॉल' का नुकसान भी उठाना पड़ा.
दूसरे दिन के मैच की फुल कवरेज यहां देखें
रोहित शर्मा छक्का जड़ने के चक्कर में आउट टीम इंडिया की पहली पारी में सबसे पहले रोहित शर्मा आउट हुए . रोहित ने आउट होने से पहले 24 रन बनाए, इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 88.88 रहा. रोहित जैक लीच की गेंद पर ललचा गए और छक्का मारने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए. आउट होते वक्त हिटमैन की निराशा साफ तौर पर झलक रहा था.
जायसवाल ने चौका जड़ा, फिर से मारने के चक्कर में आउट यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन पहले ही ओवर में इंग्लैंड के पार्टटाइम स्पिनर जो रूट की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए, इस तरह यशस्वी (80) अपने एक और शतक से चूक गए. जबकि रूट के इसी ओवर में उन्होंने एक चौका जड़ा था. कुल मिलाकर जायसवाल का ओवर एक्साइटेड होना उन पर ही भारी पड़ गया.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.