![India vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने दिखाया दम, सीरीज जीत में छाए ये 5 धुरंधर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202307/yash-and-ashwin-sixteen_nine_0.jpeg)
India vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने दिखाया दम, सीरीज जीत में छाए ये 5 धुरंधर
AajTak
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह सीरीज जीत काफी मायने रखती है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला और उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके अपने इरादे जता दिए.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. वहीं डोमिनिका टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी. भारत ने लगातार पांचवीं बार वेस्टइंडीज को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.
टीम इंडिया के लिए यह सीरीज जीत काफी मायने रखती है. इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी खिलाडियों के साथ-साथ कुछ युवा सितारों पर भी भरोसा जताया था. ये प्रयोग काफी सफल रहा. सीनियर खिलाड़ियों ने तो अच्छा खेल दिखाया ही, वहीं यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे युवाओं ने दमदार प्रदर्शन करके भविष्य के लिए अच्छे संकेत दिए. आइए जानते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया...
That Series-Winning Grin 😊 Congratulations to the Rohit Sharma-led #TeamIndia on the Test series win 👏 👏#WIvIND pic.twitter.com/uWqmdtqhl5
यशस्वी जायसवाल: इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी खोज यशस्वी जायसवाल रहे. 21 साल के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने डेब्यू सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने तीन पारियों में 88.66 की एवरेज से 266 रन बनाए. डोमिनिका टेस्ट के दौरान यशस्वी ने डेब्यू पारी में 171 रन बना डाले. वहीं दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने 57 और 38 रनों की पारियां खेलीं. यशस्वी इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
रोहित शर्मा: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में रोहित ने इस टेस्ट सीरीज में कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी बेजोड़ प्रदर्शन करके आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. रोहित ने तीन पारियों में 80 के एवरेज से 240 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे.
बारिश ने तोड़ा टीम इंडिया का सपना... विंडीज का सूपड़ा साफ नहीं कर सकी रोहित की सेना
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.