India Vs West Indies Test: वेस्टइंडीज को हल्के में लेना पड़ेगा भारी... कोहली-रोहित की परीक्षा लेंगे ये गेंदबाज
AajTak
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 12 जुलाई से होगा. वेस्टइंडीज की टीम इस समय काफी कमजोर नजर आ रही है. वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. विंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. मगर विंडीज टीम की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी हो सकती है...
India Vs West Indies Test: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. सबसे पहले भारत और विंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 12 जुलाई से होगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा जैसे स्टार प्लेयर नजर आने वाले हैं.
वेस्टइंडीज की टीम इस समय काफी कमजोर नजर आ रही है. वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. विंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. ऐसे में कुछ फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम कमजोर विंडीज का उसी के घर में सूपड़ा साफ कर सकती है.
टीम इंडिया को चुनौती देंगे ये स्टार गेंदबाज
मगर यहां बता दें कि टीम इंडिया के लिए विंडीज को उसी के घर में क्लीन स्वीप करना इतना आसान भी नहीं होगा, जितना की सोचने में लग रहा है. वेस्टइंडीज की टीम में केमार रोच, शेनॉन गैब्रिएल, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ जैसे स्टार गेंदबाज हैं, जो कोहली और रोहित समेत सभी भारतीय स्टार बल्लेबाजों मुश्किल में डाल सकते हैं.
दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने अपने घर में इंग्लैंड को हराया है. जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान से ड्रॉ खेला. हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका से हारे भी हैं. ऐसे में विंडीज को कमजोर नहीं आंका जा सकता है. वह कभी भी टीम इंडिया को अपना शिकार बना सकती है.
That's one colourful fielding drill 😃👌#TeamIndia sharpen their reflexes ahead of the first Test against West Indies 😎#WIvIND pic.twitter.com/FUtRjyLViI
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.