
India Vs West Indies Test: वेस्टइंडीज को हल्के में लेना पड़ेगा भारी... कोहली-रोहित की परीक्षा लेंगे ये गेंदबाज
AajTak
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 12 जुलाई से होगा. वेस्टइंडीज की टीम इस समय काफी कमजोर नजर आ रही है. वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. विंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. मगर विंडीज टीम की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी हो सकती है...
India Vs West Indies Test: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. सबसे पहले भारत और विंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 12 जुलाई से होगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा जैसे स्टार प्लेयर नजर आने वाले हैं.
वेस्टइंडीज की टीम इस समय काफी कमजोर नजर आ रही है. वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. विंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई है. ऐसे में कुछ फैन्स और दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम कमजोर विंडीज का उसी के घर में सूपड़ा साफ कर सकती है.
टीम इंडिया को चुनौती देंगे ये स्टार गेंदबाज
मगर यहां बता दें कि टीम इंडिया के लिए विंडीज को उसी के घर में क्लीन स्वीप करना इतना आसान भी नहीं होगा, जितना की सोचने में लग रहा है. वेस्टइंडीज की टीम में केमार रोच, शेनॉन गैब्रिएल, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ जैसे स्टार गेंदबाज हैं, जो कोहली और रोहित समेत सभी भारतीय स्टार बल्लेबाजों मुश्किल में डाल सकते हैं.
दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने अपने घर में इंग्लैंड को हराया है. जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान से ड्रॉ खेला. हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका से हारे भी हैं. ऐसे में विंडीज को कमजोर नहीं आंका जा सकता है. वह कभी भी टीम इंडिया को अपना शिकार बना सकती है.
That's one colourful fielding drill 😃👌#TeamIndia sharpen their reflexes ahead of the first Test against West Indies 😎#WIvIND pic.twitter.com/FUtRjyLViI

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.