
India Vs West Indies T20 Playing-11: ईशान किशन या संजू सैमसन? हार्दिक पंड्या का बढ़ेगा सिरदर्द, आज क्या होगी प्लेइंग-11?
AajTak
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा. टीम में 4 प्लेयर ऐसे हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार खेलने के लिए उतर सकते हैं. यह स्टार प्लेयर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं.
India Vs West Indies 1st T20 Playing-11: टेस्ट और वनडे के बाद अब भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला आज (3 अगस्त) रात 8 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं.
इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. जबकि टीम में 4 प्लेयर ऐसे हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार खेलने के लिए उतर सकते हैं. यह स्टार प्लेयर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं.
संजू या ईशान किसे मिलेगा मौका?
यशस्वी को मौका मिलता है, तो वो वनडे में डेब्यू करेंगे. जबकि तिलक ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ही डेब्यू नहीं किया है. मगर यहां देखने वाली बात होगी कि बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है. अब देखना होगा कि पंड्या इस मैच में किसी एक को मौका देते हैं या दोनों को खिलाते हैं.
बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया है. उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम मेजबान विंडीज को टी20 में रौंदने के लिए उतरेगी.
#TeamIndia in all readiness ahead of the T20I series against West Indies.#WIvIND pic.twitter.com/H5A9XNXC8i

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.