
India vs West Indies Series: क्या बारिश से धुलेगा इंडिया-वेस्टइंडीज पहला वनडे? जानिए पोर्ट ऑफ स्पेन में मौसम का हाल
AajTak
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा. त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में बारिश की संभावना है...
India vs West Indies Series: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ आज (22 जुलाई) तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्विंस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
इस मैच को लेकर फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में मौसम खेल खराब कर सकता है. AccuWeather के मुताबिक, मैच वाले दिन (शुक्रवार) को यहां तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. ऐसे में बारिश के कारण सीरीज के पहले वनडे का रोमांच बारिश में धुल सकता है.
शुक्रवार को मौसम का हाल...
पिच रिपोर्ट
बांग्लादेश के खिलाफ गयाना में बनाई गईं पिचों की वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आलोचना की थी. ऐसे में यहां क्विंस पार्क ओवल के मैदान पर ऐसी पिच मिल सकती है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. विंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि पिच तो शानदार दिख रही थी, लेकिन यहां पिछला इंटरनेशनल मैच 2019 में हुआ था. ऐसे में देखना होगा, पिच कैसा व्यवहार करती है.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.