India vs West Indies 2nd Test: भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज से ऐतिहासिक मुकाबला... बनेंगे ये बड़े रिकॉर्ड्स
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (20 जुलाई) से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनने वाले हैं...
India vs West Indies 2nd Test: भारतीय टीम आज (20 जुलाई) वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने पारी और 141 रनों के अंतर से जीता था.
ऐसे में अब यदि दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम जीतती है, तो वह विंडीज को उसी के घर में क्लीन स्वीप कर देगी. सबसे बड़ी बात यह भी है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा, क्योंकि दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मुकाबला रहेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट खेले
टीम इंडिया ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 131 टेस्ट मैच खेले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खिलाफ कुल 107 टेस्ट खेले हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है. यदि भारतीय टीम के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान की बात करें, तो उसका नंबर काफी नीचे है. भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 59 टेस्ट ही हुए हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट साल 2007 में खेला गया था.
भारत ने किस टीम के खिलाफ कितने टेस्ट खेले
इंग्लैंड- 131 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट वेस्टइंडीज- 99 टेस्ट न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट पाकिस्तान- 59 टेस्ट
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?