India vs West Indies 2nd T20: विंडीज के खिलाफ दमदार वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया, दूसरे टी20 में डेब्यू कर सकता है ये धुरंधर
AajTak
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला जाना है. पहले मैच में 4 रनों से हार झेलने के बाद भारतीय टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज (6 अगस्त) दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब वह दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी. भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला रात आठ बजे से खेला जाएगा.
आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप के मद्देनजर कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह टी20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. कप्तान हार्दिक पंड्या अपने प्रदर्शन में और निखार लाना चाहेंगे. वहीं ईशान किशन और शुभमन गिल यदि अच्छी पारियां खेलते हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसके अलावा भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का भी बड़ी पारी खेलना जरूरी है.
📸 Dr K. J. Srinivasa - High Commissioner of India - hosted #TeamIndia at the Indian High Commission in Guyana ahead of the second T20I. #WIvIND pic.twitter.com/iDFrrNJg4w
पहले मैच में बल्लेबाजों का रहा था शर्मनाक प्रदर्शन
पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 25 रनों का आंकड़ा टच नहीं कर सका था. ओपनर बैटर्स ईशान किशन और शुभमन गिल आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन चलते बने. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. जबकि सूर्यकुमार यादव की वनडे वाली खराब फॉर्म पहले टी20 में भी बरकरार रही थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ये पांच टी20 मैच नौ दिन के भीतर तीन देशों (त्रिनिदाद एंड टोबैगो, गुयाना और अमेरिका) में खेले जाने हैं. लिहाजा हार्दिक, गिल, ईशान, और स्पिनर कुलदीप यादव को पर्याप्त आराम मिलना भी जरूरी है. भले ही टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन इतनी यात्रा करके उछालभरी पिचों पर लगातार खेलना अच्छा नहीं माना जाता.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.