
India Vs West Indies 1st T20: टीम इंडिया पर आईसीसी का एक्शन, वेस्टइंडीज को भी भरना होगा जुर्माना
AajTak
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में चार विकेट से जीत हासिल की थी. अब पहले टी20 मुकाबले के बाद भारत और वेस्टइंडीज पर आईसीसी ने भी एक्शन लिया है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए दोनों ही टीमों पर जुर्माना लगाया है.
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 03 अगस्त (गुरुवार) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पाया. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा.
अब पहले टी20 मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया पर आईसीसी ने भी एक्शन लिया है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया है. यही नहीं आईसीसी ने पहला टी20 मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम को भी नहीं बख्शा. मेजबान वेस्टइंडीज पर तो स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 10 फीसदी फाइन लगाया गया है.
India and West Indies have pleaded guilty and accepted the proposed sanctions 👇
गौरतलब है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर प्रति ओवर की दर से मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. भारत ने निर्धारित समय में एक और वेस्टइंडीज ने दो ओवर कम फेंके, जिसके कारण दोनों टीमों को ये सजा हुई.
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या दोनों ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है, जिसका अर्थ ये रहा कि अतिरिक्त सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. ऑन-फील्ड अंपायर्स ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड, तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड एवं चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के आरोप लगाए थे.
कोहली-रोहित के बगैर मुश्किल है टीम इंडिया की डगर, पहले टी20 मैच ने दिए संकेत

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.