
India vs West Indies 1st ODI Match: टीम इंडिया आज से फूंकेगी वर्ल्ड कप का बिगुल... वेस्टइंडीज में मचाएगी गदर
AajTak
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा. वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 17 सालों से खराब प्रदर्शन चल रहा है. इस दौरान वेस्टइंडीज कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है.
India vs West Indies 1st ODI Match: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज (27 जुलाई) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. पहला मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी बिगुल फूंक देगी.
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
वेस्टइंडीज सीरीज से होगा वर्ल्ड कप का आगाज
भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया है. अब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले तक करीब 12 वनडे मैच खेलने होंगे. इसमें 6 वनडे मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के तहत होंगे. जबकि एशिया कप में बाकी 6 वनडे मैच (सुपर-4 और फाइनल में पहुंचने पर) खेलने होंगे. ऐसे में यह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज ही भारत का वर्ल्ड कप के लिए आगाज मान सकते हैं.
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे : 27 जुलाई, बारबाडोस - शाम 7 बजे दूसरा वनडे : 29 जुलाई, बारबडोस - शाम 7 बजे तीसरा वनडे : 1 अगस्त, त्रिनिदाद - शाम 7 बजे

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.