India vs Sri Lanka Match, World Cup 2023: आज पाकिस्तान करेगा भारत की जीत की दुआ... धीरे-धीरे बन रहा सेमीफाइनल का रास्ता
AajTak
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम आज (2 नवंबर) अपना 7वां मैच खेलेगी. यह मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2.00 बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान आज इस मैच में भारत की जीत की दुआ करेंगे, ताकि उनका सेमीफाइनल का रास्ता कुछ हद तक क्लियर हो सके...
India vs Sri Lanka Match, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की जंग अब बेहद रोमांचक हो गई है. साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम 12-12 अंक के साथ लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. मगर तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के लिए अब भी बाकी 7 टीमों के बीच जंग जारी है.
जबकि बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. मगर इन सभी के बीच पाकिस्तान टीम भी धीरे-धीरे सेमीफाइनल के लिए अपना रास्ता तलाश रही है. हालांकि उसकी संभावना बेहद कम हैं. उसे अब अपने बाकी मैच जीतने के साथ भारत और अफगानिस्तान समेत बाकी टीमों की जीत-हार पर निर्भर रहना पड़ रहा है.
श्रीलंका को हराते ही भारत की सेमीफाइनल में एंट्री
ऐसा ही एक अहम मुकाबला आज (2 नवंबर) श्रीलंका और भारतीय के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2.00 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल की जगह एकदम पक्की कर लेगी. मगर श्रीलंका यह मैच हारते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
ऐसे में पाकिस्तान भी भारत की जीत की ही दुआ मांग रहा होगा. श्रीलंका के बाहर होने से पाकिस्तान सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा लेगा. इससे पहले 1 नवंबर को साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर पाकिस्तान की जबरदस्त मदद की है. न्यूजीलैंड के हारने से भी पाकिस्तान को बम्पर फायदा हुआ है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.