
India vs Pakistan Series: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका, इतने सालों तक सीरीज होना नामुमकिन
AajTak
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ और ज्यादा मैच खेलेगी. हर साल टेस्ट और सीमित ओवर्स की सीरीज शेड्यूल है. टीम इंडिया इस FTP 2023-27 में द्विपक्षीय सीरीज के तहत पिछले एफटीपी के मुकाबले कम मैच खेलेगी. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी है....
India vs Pakistan Series: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का इंतजार कर रहे फैन्स को बड़ा झटका देने वाली खबर आई है. पिछले दस सालों से दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. मगर अब अगले पांच सालों तक भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज होना मुमकिन नहीं है.
दरअसल, BCCI ने सभी स्टेट एसोसिएशन को 2023-2027 तक का जो फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) भेजा है, उसमें पाकिस्तान के कॉलम को खाली रखा है. इसके मुताबिक, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ और ज्यादा मैच खेलेगी. हर साल टेस्ट और सीमित ओवर्स की सीरीज शेड्यूल है.
भारतीय टीम मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में इन पांच सालों (2023-2027) के दौरान 38 टेस्ट (20 घरेलू, 18 विदेश में), 42 वनडे (21 घरेलू, 21 विदेश में), 61 टी20 (31 घरेलू, 30 विदेश में) मुकाबले खेलेगी. बता दें कि भारत सरकार की मंजूरी मिलने तक BCCI पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकता है.
कब हुई थी आखिरी भारत-पाकिस्तान सीरीज?
भारत-पाकिस्तान के बीच करीब 10 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. आखिरी बार 2012-13 में पाकिस्तान टीम ने ही भारत का दौरा किया था. तब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टी20 मुकाबलों की सीरीज हुई थी. तब वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम 2-1 से विजयी हुई थी, जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. उसके बाद से दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के साथ मैच खेलती दिख रही हैं.
पिछले FTP के मुकाबले इस बार कम मैच होंगे

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.