India vs Pakistan in Asia Cup 2023: बारिश से धुली रोहित-गिल की मेहनत तो क्या होगा? जानिए पाकिस्तान को कितना मिलेगा टारगेट
AajTak
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश ने खलल डाल दी है. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान तूफानी पारी खेली और ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जमाया. रोहित और शुभमन गिल ने मिलकर 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.
India vs Pakistan in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मगर इस मुकाबले पर बारिश ने खलल डाल दी है. कोलंबो में तेज बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है. पिच को कवर्स से ढक दिया गया है.
मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद भारतीय टीम ने ओपनिंग में दमदार प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
रोहित और गिल ने जमाई तूफानी फिफ्टी
मैच में भारतीय कप्तान रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रन बनाए. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. रोहित ने 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी जमाई थी. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली. मगर दोनों की पारी के बाद बारिश आई और खेल रोक दिया गया.
बारिश के कारण खेल रुकने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 147 रन बना दिए. तब विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद रहे. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि यदि बारिश के कारण खेल नहीं होता है, तब क्या होगा? दूसरा ये है कि यदि बारिश देर से रुकती है और भारत की पारी नहीं कराई जाती है, तो पाकिस्तान को कितने ओवर में कितना टारगेट मिलेगा?
रिजर्व-डे में भी कराया जा सकता है मैच