
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आज अग्निपरीक्षा, ऐसी पिच पर पाकिस्तानी गेंदबाज बरपाएंगे कहर
AajTak
एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान पहले ही कर दिया है...
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में आज दूसरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी. सुपर-4 राउंड का यह मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होने वाली है.
खासकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. कोहली और रोहित हमेशा से ही शाहीन के खिलाफ स्ट्रगल करते दिखे हैं.
मगर कोलंबो की यह पिच आज कोहली और रोहित की असली अग्निपरीक्षा लेगी. दरअसल, कोलंबो की यह पिच गेंदबाजी की मददगार साबित हो सकती है. यदि आसमान में बादल छाए रहे तो फिर तेज गेंदबाज अपनी स्विंग से कहर बरपा सकते हैं. वैसे जिस तरह का कोलंबो में मौसम है, उस लिहाज से मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका सबसे ज्यादा है.
आर प्रेमदासा की पिच रिपोर्ट
कोलंबो की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रहेगी. यानी यहां एक-एक रन के लिए बल्लेबाज को जूझते हुए देखा सकेगा. श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला था. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है.
यदि आसमान में बादल छाए रहेंगे तो बॉल शुरुआत से ही स्विंग होती दिखेगी. आखिरी ओवर्स में स्पिनरों को भी पिच से मदद मिल सकती है. 280 रनों का टारगेट इस पिच पर चेज करना बेहद मुश्किल हो सकता है.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.