
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच भी पक्का! जानिए एशिया कप के समीकरण
AajTak
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच सोमवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह मैच 228 रनों से जीत लिया. अब एशिया कप के फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने को मिल सकती है. जानिए पूरा समीकरण...
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर-4 का रोमांच अब दोगुना हो गया है. टूर्नामेंट में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं. ग्रुप स्टेज में पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. मगर दूसरी बार टक्कर सुपर-4 में हुई, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया.
यह वनडे इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. इस मुकाबले के साथ ही सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में रोमांच बढ़ गया है. मगर इसके साथ ही फैन्स के लिए एक और अच्छी खुशखबरी सामने आ रही है.
आज श्रीलंका से जीतकर फाइनल में पहुंचेगा भारत
दरअसल, क्रिकेट फैन्स को अब इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा महामुकाबला भी देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के बीच यह टक्कर टूर्नामेंट के फाइनल में हो सकती है. यह खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा.
कोहली-राहुल के शतक के बाद कुलदीप का कहर... पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत
बता दें कि भारतीय टीम को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच आज (12 सितंबर) श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. यह मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. यदि ऐसा होता है, तो सुपर-4 में पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हराना होगा. यदि दोनों मैच इसी तरह नतीजे देते हैं, तो फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर पक्की हो जाएगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.