India vs Pakistan, Asia Cup 2023: आज भारत-पाकिस्तान मैच में बनेंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, बाबर-जडेजा पर खास नजरें
AajTak
एशिया कप 2023 में आज (10 सितंबर) का दिन फैन्स के लिए बेहद खास है. टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला एशिया कप में सुपर-4 राउंड के तहत श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होगा, जो भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से खेला जाएगा.
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में आज (10 सितंबर) भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में उतरने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक रिकॉर्ड अपने नाम कायम कर लेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही रोहित एशिया कप में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले संयुक्त दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके समेत 5 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं, जो इस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में बन सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन सभी रिकॉर्ड्स पर....
बाबर कर लेंगे सईद अनवर की बराबरी
बाबर आजम यदि भारतीय टीम के खिलाफ शतक लगात हैं तो वो एक नया रिकॉर्ड कायम कर देंगे. इस शतक के साथ ही बाबर वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे. अनवर ने 20 वनडे शतक जमाए हैं. जबकि बाबर अब तक 19 शतक के साथ दूसरे पाकिस्तानी हैं.
जडेजा के पास 200 विकेट पूरे करने का मौका
भारतीय स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अब तक वनडे करियर में 179 मैच खेले, जिसकी 172 पारियों में 197 विकेट हासिल किए हैं. यदि वो पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेते हैं, तो वो 200 वनडे विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन जाएंगे. जबकि ओवरऑल 200 वनडे विकेट पूरे करने वाले 7वें भारतीय बन जाएंगे.