
India vs Pakistan Asia Cup: भारत से पंगा लेने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करारा जवाब, ACC ने कर दी बोलती बंद
AajTak
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप समेत अगले दो साल का शेड्यूल जारी किया है. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया था. मगर अब एसीसी ने बयान जारी कर नजम सेठी और पीसीबी को करारा जवाब दिया है....
India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार (5 जनवरी) को ही एशिया कप और अगले दो साल (2023-24) का शेड्यूल जारी किया है. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को काफी बुरा लगा था. पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह के ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए यह बात जाहिर की थी.
नजम सेठी ने आरोप लगाया कि जय शाह ने बगैर किसी सलाह या बातचीत के ही एक तरफा फैसला लेकर यह शेड्यूल जारी किया है. पाकिस्तानी बोर्ड को सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगा है कि एशिया कप की मेजबानी उसी के पास है और उस टूर्नामेंट को लेकर भी पीसीबी से बात नहीं की गई.
शेड्यूल के बारे में पाकिस्तान को बता चुका एसीसी
मगर अब एशियन काउंसिल ने नजम सेठी के इन आरोपों का करारा जवाब दिया है. जवाब भी ऐसा कि शायद अब नजम सेठी कुछ बोल ही नहीं पाएंगे. एसीसी ने अपने बयान में साफ कहा है कि यह शेड्यूल डेवलपमेंट कमेटी एंड फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटी की मीटिंग में पास हो चुका है.
इसके बाद सभी सदस्य देशों को ई-मेल के जरिए भी इसकी जानकारी दी गई थी. एसीसी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी 22 दिसंबर 2022 को एक ई-मेल के जरिए यह जानकारी दी थी. मगर उनकी ओर से कोई सुझाव या जवाब नहीं आया. इसके बाद नियम के तहत ही जय शाह ने यह शेड्यूल जारी किया है.
क्या कहा था पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.