
India vs New Zealand Test Series: बांग्लादेश को रौंदा... अब न्यूजीलैंड की बारी, जानिए भारतीय टीम की नई सीरीज
AajTak
India vs New Zealand Test Series: भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और आखिरी यानी तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा.
India vs New Zealand Test Series: भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से और फिर उसके बाद टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने अगले मिशन के लिए तैयार नजर आ रही है. टीम का अगला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज है.
भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे और आखिरी यानी तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा.
बांग्लादेश को रौंदने वाली टीम ही उतरेगी
इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगभग वही टीम है, जो हाल में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी थी. हालांकि यश दयाल को मौका नहीं मिला है. वहीं इस टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिला है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि उनको इस सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन अभी उनके नाम पर BCCI ने विचार नहीं किया. बांग्लादेश सीरीज में एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए सरफराज खान, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और स्पिनर कुलदीप यादव की स्क्वॉड में जगह बरकरार है. शमी की संभवत: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी हो सकती है.
शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे विलियमसन

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.