
India vs New Zealand Playing-11: सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर होंगे बाहर? कैसी होगी भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11?
AajTak
भारतीय टीम को कल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीजा का दूसरा मैच खेलना है. यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का होगा, जो हैमिल्टन में सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम यह दूसरा मैच हारती है, तो वह सीरीज भी गंवा देगी. ऐसे में धवन अपनी मजबूत प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे...
India vs New Zealand Playing-11: भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार मिली थी. मगर अब दूसरा मैच भारत के लिए करो या मरो का रहने वाला है, जो कल (27 नवंबर) हैमिल्टन में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा.
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम यह दूसरा मैच हारती है, तो वह सीरीज भी गंवा देगी. ऐसे में धवन अपनी मजबूत प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे ताकि करो या मरो का यह अहम मैच जीतकर सीरीज बराबर की जा सके.
भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
हैमिल्टन में होने वाले इस मैच के लिए धवन अपनी प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव कर सकते हैं. एक एक्स्ट्रा बॉलिंग ऑप्शन के लिए दीपक हुड्डा को टीम में लाया जाएगा. इसके लिए सूर्यकुमार यादव या संजू सैमसन को बाहर बैठाया जा सकता है. इसमें सूर्या के बाहर होने की संभावना ज्यादा है. हालांकि यह चौंकाने वाला फैसला हो सकता है. जबकि दूसरा बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है.
पहले मुकाबले में महंगे गेंदबाज साबित हुए शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठाया जा सकता है. उनकी जगह पेसर दीपक चाहर को ही मौका मिल सकता है. लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत इस सीरीज में उपकप्तान हैं, तो उनका बाहर होना मुश्किल है. वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
The action moves to Hamilton as #TeamIndia gear up for the 2️⃣nd #NZvIND ODI 💪🏻 pic.twitter.com/en0JK5LZBb

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.