India vs New Zealand Playing-11: कल निर्णायक मैच में खेलेंगे संजू सैमसन? क्या होगी भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
AajTak
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच कल क्राइस्टचर्च में खेलना है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. तीसरे और निर्णायक मैच में कप्तान शिखर धवन अपनी मजबूत प्लेइंग उतारने के लिए दो बड़े बदलाव कर सकते हैं.
India vs New Zealand Playing-11: भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच कल (30 नवंबर) को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. मगर मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
बता दें कि पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार मिली थी. जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए तीसरा मैच हर हाल में जीतना होगा. यदि तीसरा मैच भी बारिश से धुलता है, तो न्यूजीलैंड टीम सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लेगी.
भारतीय टीम में हो सकते हैं दो बड़े बदलाव
तीसरे और निर्णायक मैच में कप्तान शिखर धवन अपनी मजबूत प्लेइंग उतारने के लिए दो बड़े बदलाव कर सकते हैं. दूसरे मैच में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका मिला था, लेकिन बारिश के कारण मैच ही नहीं हो पाया था. उनकी बारी नहीं आई. ऐसे में देखना होगा कि धवन तीसरे मैच के लिए हुड्डा पर भरोसा जताते हैं, या फिर संजू सैमसन की वापसी कराते हैं.
इसके अलावा दूसरा बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में खराब रिकॉर्ड
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.