
India vs New Zealand Match: 'मुंबई में होते, तो बड़ा पाव खाते...', जब क्राइस्टचर्च में घूमने निकले भारतीय खिलाड़ी
AajTak
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच कल क्राइस्टचर्च में खेलना है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी शहर में घूमने के लिए निकले और काफी एंजॉय भी किया...
India vs New Zealand Match: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल (30 नवंबर) खेल जाएगा. यह मैच क्राइस्टचर्च में मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. यदि तीसरा मैच भी बारिश के कारण धुलता है, तो न्यूजीलैंड को फायदा होगा और वह सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लेगी.
ट्रेन की सवारी के लिए निकले श्रेयस-शार्दुल
इस मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और धवन क्राइस्टचर्च घूमने के लिए निकले. शार्दुल और श्रेयस एक मॉल में पहुंचे और फिर शहर घूमने के इरादे से ट्रेन (ट्राम) की सवारी के लिए निकल लिए. स्टेशन पर ट्रेन में बैठने से पहले दोनों एक रेस्टोरेंट में जाते हैं. यहां शार्दुल कहते हैं, 'तुझे पता नहीं याद है कि नहीं, लेकिन जब भी मुंबई में ट्रेन के लिए जब भी रुकते थे, तब बड़ा पाव या सेंडविच ऑर्डर करते थे. आज न्यूजीलैंड में कॉफी ऑर्डर करेंगे.'
धवन की बीच वीडियो में होती है एंट्री
यहां से शार्दुल और श्रेयस कॉफी लेकर ट्रेन में बैठ जाते हैं. ट्रेन में बैठकर शार्दुल मुंबई लोकल ट्रेन में होने वाली अनाउंसमेंट की नकल करते हैं कि अगला स्टेशन चर्च गेट. इतने में वहां शिखर धवन आ जाते हैं. तब शार्दुल ने धवन से पूछा कि ट्रेन या सफर का कोई किस्सा याद है क्या? तब धवन अंडर-19 के दौरान बेंगलुरु तक के सफर का वाकया सुनाते हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.