
India vs Bangladesh Test: बांग्लादेश ने कसा शिकंजा, अब इन दो खिलाड़ियों पर टीम इंडिया को बचाने की जिम्मेदारी
AajTak
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच मीरपुर टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मेजबान बांग्लादेश टीम ने मैच में 145 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद हैं...
India vs Bangladesh 2nd Test: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया था. उसने पहले मुकाबले को 188 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. मगर अब ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम ने अपना शिकंजा कस लिया है. मेजबान ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है.
अब भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतना है, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का चलना बेहद जरूरी हो गया है. यानी अब टीम इंडिया को मैच में हार से बचाने के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों के कंधों पर जिम्मेदारी आ गई है.
भारतीय टीम ने 37 रनों पर 4 विकेट गंवाए
दरअसल, इस मीरपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 227 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 314 रनों का स्कोर बनाया था. इसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 231 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया को मैच में 145 रनों का टारगेट मिला.
इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने 37 रन पर ही अपने शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद मैच में तीसरे दिन (24 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 4 विकेट गंवाकर 45 रन ही बना सकी. अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बतौर नाइट वॉचमैन उतरे थे.
Stumps on Day 3️⃣ of the second #BANvIND Test.#TeamIndia move to 45/4 & require 100 runs to win with @akshar2026 & @JUnadkat at the crease. Scorecard - https://t.co/CrrjGfXPgL pic.twitter.com/d9w83R8qLt

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.