
India vs Bangladesh T20 World Cup: बांग्लादेश ने विराट कोहली पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप, मैच के बाद बढ़ा बवाल
AajTak
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया. एडिलेड में खेले गए इस मैच में बांग्लादेशी प्लेयर नुरुल हसन ने विराट कोहली पर 'नकली फील्डिंग' का आरोप लगाया है. कोहली का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है...
India vs Bangladesh T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. एडिलेड में बुधवार (2 नवंबर) को खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. आखिरी ओवर तक चले इस मैच में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की. मगर लगता है कि इस हार के बाद बांग्लादेशी प्लेयर और फैन्स बौखला गए हैं.
दरअसल, मैच के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने विराट कोहली पर नकली फील्डिंग का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि मैच में कोहली ने नकली फील्डिंग की थी, जो अंपायर्स ने नहीं देखी. यदि वह देख लेते तो पेनल्टी के तौर पर बांग्लादेश टीम को 5 रन दिए जा सकते थे. यही रन जीत-हार में बड़ी अहम भूमिका निभा सकते थे.
वायरल वीडियो में कोहली हाथ चलाते हुए दिखाई दिए
हालांकि कोहली के नकली फील्डिंग वाली घटना कैमरे में भी कैद हुई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान 7वें ओवर में हुई थी. स्पिनर अक्षर पटेल की बॉल पर ऑफ साइड में शॉट खेलने के बाद बल्लेबाज लिटन दास ने भागकर रन लिया था. तब अर्शदीप सिंह ने फील्डिंग करते हुए बॉल को थ्रो किया था.
मगर इसी दौरान बॉल पॉइंट पर खड़े विराट कोहली के पास से भी निकली. मगर कोहली ने बॉल नहीं पकड़ी, पर गेंद पकड़कर थ्रो करने जैसा एक्शन जरूर किया था. तब फील्ड अंपायर मराइस इरासमस और क्रिस ब्राउन ने इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया था. शायद उन्होंने यह घटना देखी ही ना हो. तब लिटन दास और नजमुल हुसैन शंटो क्रीज पर थे. उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया और कोई आपत्ति नहीं जताई.
Dear @ICC it’s not fake fielding? Shame on. ICC = Indian Cricket Council. pic.twitter.com/5I79hHwLFC

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.