India Vs Bagladesh Asia Cup 2023: बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाजों ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल, नंबर-8 बना 'कहर'... हैरान कर देंगे ये आंकड़े
AajTak
एशिया कप में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल की. बांग्लादेश की जीत में उसके पुछल्ले बल्लेबाजों नसुम अहमद और महेदी हसन का अहम योगदान रहा. देखा जाए तो भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी पांच वनडे मुकाबलों में बांग्लादेश के नंबर-8 के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी हैरान कर देने वाला है.
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को सुपर-चार राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. 15 सितंबर (शुक्रवार) कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 266 रनों के टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 49.5 ओवर्स में 259 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही सुपर-चार स्टेज में तीसरे स्थान पर रहकर प्रतियोगिता का समापन किया. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर खेला जाना है.
भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश की जीत में उसके पुछल्ले बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपनी टीम को 265 रनों का स्कोर बनाने में मदद की. मैच में बांग्लादेश का स्कोर एक समय सात विकेट पर 193 रन था और तब ऐसा लग रहा था कि वह 250 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन नसुम अहमद, महेदी हसन और तंजीम हसन शाकिब ने उपयोगी बैटिंग करके बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.
Asia Cup 2023: Bangladesh 🆚 India | Super Four (D/N) 🏏 Moments of Bangladesh's Bowling 🇧🇩 ✨#BCB | #AsiaCup | #BANvIND pic.twitter.com/1Ii4mLWn4b
नसुम अहमद और महेदी हसन के बीच आठवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई. फिर नौवें विकेट के लिए महेदी ने तंजीम हसन शाकिब के साथ 27 रनों की साझेदारी की. आठवें क्रम के बल्लेबाज नसुम ने 45 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं महेदी हसन ने तीन चौके की मदद से नाबाद 29 रन बनाए. तंजीम शाकिब ने भी एक छक्का और एक चौका लगाते हुए नाबाद 14 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के नंबर-8, नंबर-9 और नंबर-10 बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 87 रन बनाए.
नंबर-8 के बल्लेबाजों ने पांच पारियों में बना दिए 236 रन
देखा जाए तो भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी पांच वनडे में बांग्लादेश के नंबर-8 के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी हैरान कर देने वाला रहा है. पिछली पांच वनडे पारियों को मिलाकर बांग्लादेश के नंबर-8 के बल्लेबाजों ने 210 गेंदों पर 236 रन बनाए हैं. इस दौरान तीन मौके पर भारतीय गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.