
India vs Australia World Cup Final Analysis: विजयरथ पर सवार भारतीय टीम फाइनल में कैसे बनी फिसड्डी? ये हैं हार के 5 बड़े कारण
AajTak
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब जीता. जानिए वो 5 बड़े कारण, जिनकी वजह से टूर्नामेंट में अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री करने वाली भारतीय टीम फिसड्डी बन गई...
India vs Australia World Cup Final Analysis: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार आगाज करने वाली भारतीय टीम फाइनल तक एक भी मैच नहीं हारी. उसने टूर्नामेंट में अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी. ऐसे में दिग्गजों समेत फैन्स को भी यही लग रहा था कि भारतीय टीम खिताब जीतकर इतिहास रच देगी.
मगर ऐसा हो नहीं सका. रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला गया, जिसमें भारतीय टीम की टक्कर 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से हुई थी. इस मुकाबले में विजयरथ पर सवार भारतीय टीम पूरी तरह से फिसड्डी नजर आई.
बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी टीम बुरी तरह फ्लॉप नजर आई. टॉस हारकर भारतीय टीम ने 240 रन बनाए और टूर्नामेंट में पहली बार ऑलराउट हुई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर यह मैच और खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में 5 ऐसे बड़े कारण रहे, जिसने टीम इंडिया को फाइनल में फिसड्डी बनाया है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
गिल का जल्दी आउट होना
सबसे बड़ा फैक्ट तो यही है कि ओपनर शुभमन गिल इस फाइनल का दबाव झेल नहीं सके. भारतीय टीम को 30 रनों पर पहला झटका गिल के रूप में ही लगा. गिल 7 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. यही टीम के लिए बड़ा झटका भी रहा. गिल यदि थोड़े और रन बनाते तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ बड़ी पार्टनरशिप हो सकती थी.
इससे पहले के 10 मैचों में ओपनिंग जोड़ी की अच्छी शुरुआत ही भारतीय टीम की जीत का बड़ा कारण भी रही है. मगर इस मैच में यही कमजोरी भी बन गई. ऐसे में गिल का जल्दी आउट होना एक बड़ा कारण रहा, जिसकी वजह से बड़ा स्कोर नहीं बन सका.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.