India vs Australia, World Cup 2023: कंगारुओं से 5 दिन अग्निपरीक्षा... छठे दिन आएगा रिजल्ट, इन भारतीय खिलाड़ियों पर नजरें
AajTak
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा. इस सीरीज में अश्विन और सुंदर को मौका मिला है. उनके पास वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका भी है...
India vs Australia, World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में दमदार प्रदर्शन किया और खिताब पर कब्जा जमाया. अब भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेने के लिए तैयार है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
इस टीम में एक बड़ा फेरबदल किया गया है. दरअसल, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली थी.
सीरीज में अश्विन और सुंदर को मौका
मगर एशिया कप के दौरान अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अश्विन और सुंदर को मौका दिया गया है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 दिन (22 से 27 सितंबर) के अंदर 3 वनडे मैच खेलने हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए सुंदर और अश्विन के पास शानदार मौका है.
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए BCCI ने दो टीमों का ऐलान किया है. शुरुआती दो मैचों में केएल राहुल को कप्तान बनाया है. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया. अक्षर को चोट के कारण बाहर किया. मगर तीसरे वनडे में इन सभी की वापसी हुई.
अक्षर को साबित करनी होगी फिटनेस
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.