
India vs Australia Series Schedule: ऑस्ट्रेलियाई सीरीज का शेड्यूल जारी... इंदौर-मोहाली को मिली वर्ल्ड कप की भरपाई
AajTak
BCCI ने अगले एक सीजन यानी 2023-24 के लिए घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम को सितंबर में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. बीसीसीआई ने इसका भी शेड्यूल जारी किया है. मोहाली, इंदौर और राजकोट को वनडे वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी नहीं मिली थी.
India vs Australia Series Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले एक साल यानी 2023-24 के लिए घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी दौरान भारतीय टीम को अपने घर में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. मगर उससे ठीक पहले घरेलू मैदान पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी.
अब बीसीसीआई ने पूरे सीजन के साथ इस सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. मोहाली, इंदौर और राजकोट को वनडे वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी नहीं मिली थी. इसको लेकर मोहाली मैनेजमेंट और पंजाब सरकार ने बीसीसीआई की जमकर आलोचना की थी.
सितंबर में होगी वनडे मैचों की सीरीज
मगर अब बीसीसीआई ने इसकी भरपाई करते हुए मोहाली के साथ-साथ इंदौर और राजकोट को भी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के वनडे मैचों की मेजबानी दी है. कंगारू टीम के खिलाफ पहला वनडे मैच 22 सितंबर को होगा, जिसकी मेजबानी मोहाली को मिली है.
NEWS - BCCI announces fixtures for International Home Season 2023-24. The Senior Men's team is scheduled to play a total of 16 International matches, comprising 5 Tests, 3 ODIs, and 8 T20Is. More details here - https://t.co/Uskp0H4ZZR #TeamIndia pic.twitter.com/7ZUOwcM4fI
दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम सीधे वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. जहां टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के मैदान पर होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.