India vs Australia Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलते हैं ये 2 भारतीय गेंदबाज... सीरीज में रिकॉर्ड बनाने का मौका
AajTak
भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप 2023 खिताब जीता है. अब टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर वर्ल्ड कप खेलना है. दोनों के लिए बीसीसीआई ने टीमें घोषित कर दी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दो गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा अहम साबित हो सकते हैं.
India vs Australia Series: एशिया कप 2023 खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें घोषित कर दी गई हैं. पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.
हाल ही में हुए एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आग उगलती हुई गेंदबाजी की थी. खासकर फाइनल में उन्होंने 21 रन देकर 6 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के दम पर अकेले ही श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया था.
मौजूदा टीम में शमी-जडेजा का रहा जलवा
मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक हुए वनडे मैचों में रिकॉर्ड देखा जाए तो मौजूदा भारतीय गेंदबाजों में पेसर मोहम्मद शमी और स्पिनर रवींद्र जडेजा सबसे आगे नजर आते हैं. यह दोनों जब भी कंगारू टीम के खिलाफ होते हैं, तो धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को तोड़कर रख देते हैं.
शमी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 वनडे मैच खेले, जिसकी 21 पारियों में 32 विकेट लिए हैं. जबकि जडेजा ने 39 मैचों की 36 पारियों में 30 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का औसत 34.71 और जडेजा का 58.66 रहा है.
ओवरऑल देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज कपिल देव ने लिए हैं. उन्होंने 41 मैचों में 45 विकेट झटके थे. दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 36 विकेट झटके थे. ऐसे में शमी और जडेजा के पास अगरकर को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.