
India vs Australia Playing 11 Prediction: कौन करेगा ओपनिंग, किसे करेंगे बाहर, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा. सीरीज के इस पहले मैच में जीत के साथ खाता खोलने और वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग-11 उतरना चाहेंगे...
India vs Australia Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (20 सितंबर) मोहाली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा.
सीरीज के इस पहले मैच में जीत के साथ खाता खोलने और वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग-11 उतरना चाहेंगे. रोहित और कोच राहुल द्रविड़ अब हर मैच में मजबूत टीम उतरने के साथ हर जीत के साथ आत्मविश्वास मजबूत करना चाहेंगे.
कौन करेगा ओपनिंग?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित के लिए दो सबसे बड़ी मुश्किल रहने वाली हैं. पहली ओपनिंग को लेकर रहेगी, जिसमें लगभग तय है कि रोहित और केएल राहुल ही शुरुआत करते दिखेंगे. मगर कुछ दिग्गजों का मानना है कि रोहित के साथ कोहली को ओपनिंग आना चाहिए. ऐसे में देखना होगा कि कप्तान प्लेइंग-11 में क्या कुछ नया करते हैं.
पंत होंगे या कार्तिक?
इनके अलावा विकेटकीपर के तौर पर अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ ऋषभ पंत दावेदार होंगे. इनमें से किसी एक को ही प्लेइंग-11 में मौका मिल सकेगा. जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ दीपक चाहर होंगे या हर्षल पटेल, यह भी देखना हेगा. ऐसे में रोहित के लिए फैसला करना कठिन होगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.