
India vs Australia ODI Record: भारतीय टीम 4 साल बाद घर में वनडे सीरीज हारी, ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में बने ये 6 बड़े रिकॉर्ड
AajTak
भारतीय टीम ने अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है. तीसरे मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार मिली. सीरीज में सूर्यकुमार ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. वो लगातार तीन वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
India vs Australia ODI Record: भारतीय टीम ने अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है. तीसरा मैच बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें शायद ही इतिहास में कभी भूला जा सकेगा.
एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव का है, जो लगातार तीन वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. गोल्डन डक मतलब अपनी ही पहली बॉल पर आउट होना होता है. इस तरह सूर्या पहले भारतीय बन गए हैं, जो लगातार तीन वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.
1. लगातार तीन वनडे मैचों में जीरो पर आउट होने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर (1994) अनिल कुंबले (1996) जहीर खान (2003-04) ईशांत शर्मा (2010-11) जसप्रीत बुमराह (2017-2019) सूर्यकुमार यादव (2023)
2. घर में 7 वनडे सीरीज के बाद हारा भारत
अपने घर में लगातार 7 वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की यह पहली हार है. इससे पहले मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही 3-2 से करारी शिकस्त दी थी. इस हार से पहले भी भारतीय टीम ने अपने घर में लगातार 6 वनडे सीरीज जीती थीं. 7वीं सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. अब 8वीं सीरीज में कंगारू टीम ने ही विजयरथ रोका है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.