India vs Australia 2nd ODI Score: श्रेयस-गिल के शतक फिर स्पिन के जाल में फंसे कंगारू... भारत ने ऐसे वनडे सीरीज पर किया कब्जा
AajTak
भारतीय टीम ने घरेलू वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच इंदौर में हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. जबकि पहला मैच 5 विकेट से जीता था.
India vs Australia 2nd ODI Score: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (24 सितंबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच को भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से 99 रनों से जीत लिया.
सीरीज का पहला मोहाली में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.
भारत की तरफ से लगे 2 धांसू शतक
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला. टीम की तरफ से 2 शतक लगे. श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली.
उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 रन बनाए. जबकि कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए. इनके अलावा जोश हेजलवुड, सीन एबॉट और एडम जाम्पा ने 1-1 सफलता हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.