
India vs Australia 2nd ODI Score: भारत की बैटिंग-बॉलिंग ने लगाया टॉप गैर... ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, वर्ल्ड कप से पहले बने नंबर-1
AajTak
एशिया कप और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय बैटिंग और बॉलिंग ने अपना टॉप गैर लगाया है. इसी के बदौलत दोनों ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं. ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने ICC वनडे रैंकिंग में अपनी नंबर-1 की पोजिशन पक्की कर ली है.
India vs Australia 2nd ODI Score: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय टीम ने अपना दमदार प्रदर्शन किया है. पहले उसने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में रौंद दिया है. एशिया कप और मौजूदा वनडे सीरीज में भारत की बैटिंग और बॉलिंग ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की बैटिंग और बॉलिंग ने अपना टॉप गैर लगा दिया है. यदि यही शानदार प्रदर्शन जारी रहा, तो भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में अपने घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर भी कब्जा जमा सकती है.
वर्ल्ड कप में उतरेगी वनडे की नंबर-1 भारतीय टीम
भारतीय टीम के लिए एक और अच्छी बात सामने आई है. सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी. मगर सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने अपना यह स्थान और भी पक्का कर लिया है. यानी अब वर्ल्ड कप से पहले कोई भी भारतीय टीम को नंबर-1 से नहीं हटा पाएगा. अब भारतीय टीम वर्ल्ड कप में बतौर नंबर-1 वनडे टीम ही उतरेगी.
तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी20, टेस्ट) में नंबर-1 है भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम के वनडे रैंकिंग में 115 रेटिंग पॉइंट्स थे और वह दूसरे नंबर पर काबिज थी. मगर अब सीरीज जीतने के साथ ही टीम के 117 रेटिंग पॉइंट हो गए. अब पाकिस्तान के 115 रेटिंग पॉइंट हैं और वह दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे नंबर पर फिसल गई है. भारतीय टीम से सीरीज हारने के बाद उसे तगड़ा नुकसान हुआ है. उसके कंगारू टीम के 110 रेटिंग पॉइंट हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.