
India vs Australia 1st ODI: मुंबई जीत के इन 4 हीरो ने ऐसे पलटा मैच, इस टर्निंग पॉइंट ने ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया. पहला मुकाबला मुंबई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के हीरो केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी रहे हैं. चारों ने मिलकर पूरा मैच ही पलट दिया...
India vs Australia 1st ODI: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में जीत से आगाज किया. दोनों टीम के बीच पहला मैच शुक्रवार (17 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
इस जीत के 4 हीरो रहे, जिन्होंने हर तरफ से ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसा और आखिरकार जीत हासिल की. ये चारों हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ओपनर केएल राहुल हैं.
जडेजा का हरफनमौला प्रदर्शन
सबसे पहले बात प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जडेजा की बात करते हैं. उन्होंने सबसे पहले गेंदबाजी में 2 विकेट झटके. इसके बाद 189 रनों का टारगेट चेज करते हुए जब भारतीय टीम ने 83 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, तब जडेजा ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और 69 बॉल पर नाबाद 45 रनों की पारी खेली. जडेजा ने राहुल के साथ छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की.
जीत के दूसरे हीरो केएल राहुल हैं, जिन्होंने लगातार गिरते विकेटों के बीच क्रीज पर अपने पैर जमाए रखे. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई और टीम को जीत दिलाई. ओपनिंग करने आए राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और आखिर तक नाबाद रहते हुए जीत दिलाई.
1⃣ Brilliant catch 2⃣ Wickets 4⃣5⃣* Runs For his superb all-round performance, @imjadeja bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Australia in the first #INDvAUS ODI 🙌 🙌 Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/xaPDmpRX0p

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.