![India Tour of South Africa: विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौटे, ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/6585465f90f48-20231222-221838150-16x9.jpg)
India Tour of South Africa: विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौटे, ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए हैं. कोहली प्रिटोरिया में चल रहे तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम में नहीं भाग ले पाए. कोहली के पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है.
भारतीय टीम इस समय तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं टेस्ट सीरीज का आयोजन बाकी है. अब टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
किंग कोहली को क्या हुआ?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए हैं. ऐसे में कोहली प्रिटोरिया में चल रही तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड गेम में भाग नहीं ले पाए हैं. बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि कोहली 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग वापस आ जाएंगे.
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗢𝗗𝗜 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 A 2⃣-1⃣ ODI series win in South Africa 🏆👌 Any guesses on who won the Impact fielder of the series medal? 🏅😎 WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #SAvINDhttps://t.co/z92KREno0C
विराट कोहली लगभग तीन दिन पहले मुंबई के लिए रवाना हुए. उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट से अनुमति ले ली थी. कोहली के शुक्रवार (22 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका लौटने की उम्मीद है. उधर 26 साल के गायकवाड़ को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. वह इस चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.
शमी पहले ही हो चुके बाहर
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.