India Tour of Ireland: टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे वीवीएस लक्ष्मण, आयरलैंड दौरे पर संभालेंगे कमान!
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है. नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को इस टी20 के लिए आराम दिया जा सकता है.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले खेलने में व्यस्त है. वेस्टइंडीज दौरे की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड की यात्रा करनी है, आयरलैंड दौरे पर भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ये टी20 मुकाबले 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में होगे. अब आयरलैंड दौरे को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.
द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ को मिलेगा रेस्ट
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चीफ वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच होंगे. जबकि नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहोगी सपोर्ट स्टाफ विक्रम राठौड़ (बैटिंग कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) को आगामी एशिया कप एवं वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर आराम दिया जाएगा.
आयरलैंड दौरे पर सीतांशु कोटक और ऋषिकेश कनितकर में से किसी एक को बैटिंग कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं साईराज बहुतुले और ट्रॉय कूली में से कोई एक गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा सकता है. आपको बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण पिछले साल भी राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर हेड कोच की भूमिका में दिखे थे.
हार्दिक होंगे कप्तान, बुमराह भी करेंगे वापसी!
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या ही टीम का नेतृत्व करेंगे. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की द्रविड़ और नियमित कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत के बाद टीम का चयन किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगरकर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं. चयन समिति के सदस्य सलिल अंकोला पहले से ही टीम के साथ हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.